Sep 24, 2023, 06:16 PM IST

क्या नेवले से डरता है किंग कोबरा

Kavita Mishra

किंग कोबरा सबसे विषैला सांप है, जो मिनटों में इंसानों को मारने में सक्षम है. कोबरा को किंग इसलिए कहा जाता है क्योंकि यह सांप चलती फिरती जहर की खदान है.

 इसमें इतनी भारी मात्रा में जहर होता है कि अगर ये हाथी को डंस ले तो उसका बचना भी नामुमकिन है. सभी इन्हें देखकर रास्ता बदल लेते हैं. 

कोबरा सांप के जहर की ताकत का अंदाजा आप इस बात से ही लगा सकते हैं कि कोबरा सांप के काटने पर हाथी का भी जिंदा रहना लगभग नामुमकिन है.

किंग कोबरा एक ऐसा सांप है जो चूहों, खरगोशों, मेंढकों आदि के अलावा अन्य प्रजातियों के छोटे सांपों का भी शिकार करता है.

इसकी आंखें इतनी तेज होती हैं कि वह 95 मीटर की दूरी से भी अपने शिकार को आसानी से देख सकता है.

अगर किसी व्यक्ति की आंखों में किंग कोबरा का जहर चला जाए तो उसकी आंखों की रोशनी चली जाती है.

सबकी जान लेने वाला किंग कोबरा किससे डरता है, क्या आप इसका जवाब जानते हैं? चलिए हम इसका जवाब हम आपको बताते हैं... 

किंग कोबरा किसी भी जानवर से सबसे ज्यादा नेवले से डरता है. नेवले जहरीले सांप के घातक हमले का सामना कर सकते हैं.

शायद आपको यह नहीं पता होगा कि सांप और नेवले की लड़ाई में ज्यादातर नेवला ही जीतता है. नेवला किंग कोबरा का शिकार करता है. कोबरा और नेवले की लड़ाई के कई वीडियो आपने सोशल मीडिया पर देखे भी होंगे.