May 25, 2024, 01:40 PM IST

महल रहे ठंडा-ठंडा, कूल-कूल मुगलों ने किया था हैरान करने वाला जुगाड़    

Puneet Jain

गर्मी में लोगों का परेशान होना कोई नई बात नहीं है.

पहले भी राजा-महाराजाओं को गर्मियों में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता था. 

लेकिन मुगलों को कभी इसे लेकर कोई परेशानी नहीं हुई. ऐसा क्यों चलिए हम आपको बताते हैं. 

अपने आर्किटेक्चर के लिए मुगलों का नाम दुनिया भर में काफी प्रसिद्ध है.

बता दें कि इनका आर्किटेक्चर ही इन्हें गर्मी से निजात दिलाता है. अब वो कैसे आइए आपको बताते हैं.

इनके महल में आंगन और बरामदे कुछ इस तरह बनाए जाते थे कि सूरज की गर्मी सीधा महल के अंदर न आए.

वहीं हवा आने के लिए महल में पत्थर की छेद वाली जाली बनाई जाती थी

कई महलों को जलाशय के पास भी बनाया जाता था ताकि गर्मी में महल में ठंडक बनी रहे.