Jun 29, 2023, 04:59 PM IST

लेस वाले अंडरगार्मेंट से लेकर पेंसिल तक,  दुनिया के इन देशों में बैन हैं ये 10 चीजें

Kavita Mishra

दुनिया में कई देश ऐसे हैं, जहां अजीबोगरीब चीजों को लेकर बैन लगा है.

कहीं लेस वाले अंडरगार्मेंट तो कहीं पर पेंसिल बैन है. आइए जानते हैं कि कौन से देश में क्या बैन है.

उत्तर कोरिया में  वहां के नागरिक नीले रंग की जींस नहीं पहन सकते हैं. 

सिंगापुर में साल 1992 से च्युइंगम पर बैन है.

बोलीविया में शादीशुदा औरतों को एक ग्लॉस से ज्यादा वाइन पीने की इजाजत नहीं है.

इटली के कैपरी में शोर करने वाले जूते-चप्पल नहीं पहन सकते.

 जापान में 1948 से नाइट क्लबों में डांस पर बैन लगा हुआ है.

अल्बर्टा के एक शहर में कोई किसी को गाली नहीं दे सकता.

ईरान में लड़कों के चोटी रखने पर बैन लगा है.

ट्यूनीशिया देश में पेंसिल पर प्रतिबंध लगा है.

 रूस, बेलारूस और कजाकिस्तान में महिलाओं के लिए लेस वाले अंडरगार्मेंट्स बैन हैं.

वेस्ट अफ्रीका के देश नाइजीरिया में बॉल पॉइंट पेन के इंपोर्ट पर बैन लगा है.