Jun 10, 2024, 05:46 PM IST

Train के डिब्बे में लिखे 5 डिजिट के कोड का क्या मतलब है? जान ही लीजिये आज

Aditya Katariya

 दुनिया के सबसे बड़े रेल नेटवर्क में भारतीय रेलवे चौथे स्थान पर है. ये लोगों के रोजमर्रा के जीवन का एक बड़ा हिस्सा है. 

आपने भी ट्रेन में कभी न कभी जरूर यात्रा जरूर की होगी.

ट्रेन में यात्रा करते समय आपने कभी गौर  किया है कि ट्रेन के डिब्बे पर लिखे 5 डिजिट के नंबर का क्या मतलब होता.

इन 5 डिजिट की शुरुआत के 2 नंबर उस डिब्बे के बनने का साल बताते हैं. वहीं, अगले 3 नंबर उसकी कैटेगरी बताते हैं. 

उदाहरण के लिए अगर किसी ट्रेन के डिब्बे पर 10020 लिखा है तो वह डिब्बा 2010 का है और वह एसी फर्स्ट क्लास कैटेगरी का डिब्बा है. 

ट्रेन में एसी, स्लीपर, जनरल जैसी कई रेंज होती है.

001-025 एसी फर्स्ट क्लास, 051-100- एसी 2टी, 101-150 एसी 3टी, 151-200 चेयरकार और 201-400 स्लीपर क्लास के लिए होता है. 

इसी तरह  401-600 जनरल और 601-700 सेकेंड क्लास कोच के लिए होता है. 

अगर किसी डिब्बे के आखिरी 3 अंक 800 या उससे ज्यादा होते है, तो वह मेल कोच या जेनरेटर कोच या फिर पैंट्री कार होती है.