Nov 18, 2024, 02:52 PM IST

बहुत गरम दिमाग के होते हैं ये 7 जानवर

Aditya Prakash

समुद्री मगरमच्छ: ये जीव ताकतवर जबड़े और बड़े शिकार पर हमला करने के लिए मशहूर है. इसे एक गुस्सैल जानवर माना जाता है.

अफ्रीकी मधुमक्खी: गुस्सैल जीवों में इसका भी खास स्थान है. इसे 'किलर बीज' भी कहते हैं. ये झुंड में एक साथ हमला करते हैं.

काला मांबा: इस जहरीले सांप को इसके हमलावर और क्रोध के लिए जाना जाता है.

हिप्पोपोटेमस: सरल दिखने वाला ये अफ्रीकी जानवर बेहद गुस्सैल समझा जाता है.

बॉक्स जेलीफिश: उनका जहर इतना ताकतवर होता है कि ये इंसान को महज 5 मिनट में मार सकता है.

केप भैंसा: एक बड़ा और आक्रोशित बोवाइन अपने हमलावर अंदाज के लिए मशहूर होता है.

ब्राजीली घूमने वाला मकड़ा: इसे दुनिया "आर्म्ड स्पाइडर" के तौर पर पहचाना जाता है. इसमें काफी जहर होता है.