Apr 15, 2024, 06:07 PM IST

बिना सोए कई दिनों तक रह सकते हैं ये जानवर

Anamika Mishra

आज हम आपको कुछ ऐसे पक्षी और जानवरों के बारे में बताएंगे जो बिना सोए कई दिनों तक रह सकते हैं.

बुलफ्रॉग बिना सोए लंबे समय तक रह सकते हैं. ये सोने की बजाए आराम करते हैं और अपनी उर्जा बचाते हैं.

अल्पाइन स्विफ्ट बिना नीचे आगे 6 महीने से ज्यादा समय तक बिना सोए उड़ सकती हैं. 

जिराफ एक रात में केवल 30 मिनट की नींद लेते हैं, इसके बाद वह कई दिनों तक बिना सोए रह सकते हैं.

डॉल्फिन सिर्फ थोड़े समय के लिए अपने आधे दिमाग से सोती है, जिससे वो सतर्क रह पाती है.

चीटियां दिन के बीच में थोड़ी देर की झपकी लेती हैं, प्रतिदिन लगभग 250 मिनट की नींद लेती हैं.

शार्क की कुछ प्रजातियां ऐसी होती हैं जो कभी नहीं सोती हैं. ऐसा इसलिए क्योंकि उन्हें सांस लेने के लिए हिलते रहना पड़ता है.

अफ्रीकी हाथी भी कई कामों को पूरा करने के लिए कई दिनों तक जागते रहते हैं.

तितलियां कभी नहीं सोती हैं. वो सिर्फ फूलों पर बैठकर आराम करती हैं.