Sep 28, 2024, 11:59 PM IST

इन जानवरों का लंच-डिनर है किंग कोबरा

Kuldeep Panwar

किंग कोबरा को सबसे खतरनाक सांप माना जाता है, जो कई फुट दूर से ही जहर की फुहार छोड़कर भी बड़े-बड़े दुश्मन को ढेर कर सकता है.

किंग कोबरा को धरती पर सबसे अलर्ट जीवों में गिना जाता है. फिर भी कई जीव ऐसे भी हैं, जो इस खतरनाक सांप को भी चट कर जाते हैं.

किंग कोबरा का सबसे बड़ा दुश्मन नेवला है, जिस पर जहर का भी आसानी से असर नहीं होता है. नेवला तेज दांतों से किंग कोबरा को कुतर देता है.

किंग कोबरा को खाने वाला दूसरा जानवर खुद किंग कोबरा ही है. किंग कोबरा के पसंदीदा भोजन में दूसरे किंग कोबरा सांप भी शामिल हैं.

बिज्जू (Honey Badger) भी किंग कोबरा को देखते ही फाड़कर खा जाता है. नेवले की तरह बिज्जू पर भी कोबरा के जहर का कम असर होता है.

चील भी किंग कोबरा को ऊंचे आसमान से देखकर तेजी से नीचे आती है और पूंछ से पकड़कर ऊंचे आसमान से पटककर मारने के बाद खा जाती है.

बाज भी चील की ही तरह ऊंचे आसमान से अपनी तेज उड़ान, मजबूत पंजों और नुकीली चोंच से किंग कोबरा का सिर पीटकर उसे खा जाता है.

मगरमच्छ को किंग कोबरा सांप खाना बेहद पसंद है. मगरमच्छ की मोटी चमड़ी पर जहर असर नहीं करता है, जिससे वह बड़े किंग कोबरा को भी सटक जाता है.

इंसानों जितने बड़े शरीर वाली सेक्रेटरी बर्ड भी किंग कोबरा समेत सभी सांपों के लिए 'किलर क्वीन' है, जो अपनी लंबी टांगों से सांप का सिर 100 गुना तेजी से कुचलकर उसे खा जाती है.

मॉनीटर लिजर्ड और कमाडो ड्रैगन भी किंग कोबरा की बड़ी दुश्मन है. यह किंग कोबरा को कुचलकर खाने में महारत रखते हैं.

सुंदर पंखों वाले मोर आपने नाचता देखा होगा. मोर छोटे किंग कोबरा सांपों को मारकर खाता है. हालांकि बड़े किंग कोबरा से वह दूर रहता है.