Jul 15, 2024, 09:13 AM IST

सबसे ज्यादा बच्चों को जन्म देने वाले 8 जानवर

Anamika Mishra

आज हम आपको उन जानवारों के बारे में बताएंगे जो सबसे ज्यादा बच्चों को जन्म देते हैं. 

चूहे साल भर बच्चे देते हैं और ये एक बार में एक से नौ बच्चे देते हैं. 

एक मादा खरगोश एक बार में 6 से 7 बच्चे को जन्म देती है.

हैम्स्टर आम तौर पर 4-12 बच्चों को जन्म देती है. 

फेर्रेट 3-12 बच्चों को जन्म देती है.  

सुअर एक बार में 8-12 बच्चे को जन्म देती है. 

बिल्ली आम तौर पर 4-6 बच्चों को जन्म देती है.

एक कुतिया 15 बार बच्चे देती है, जिसमें दो से लेकर पांच बच्चे होते हैं.

भेड़ें आमतौर पर 1-3 मेमनों को जन्म देती हैं, लेकिन कुछ मामलों में 5-6 मेमनों तक को जन्म दे सकती हैं.