Oct 31, 2024, 12:11 PM IST
इन देशों में बच्चों की हो जाती है शादी, इस उम्र तक प्रेग्नेंट हो जाती हैं लड़कियां
Akanchha Singh
दुनिया में कई ऐसे देश हैं जहां शादी की न्यूनतम कानूनी उम्र तय है
ताकि बाल विवाह और उसके दुष्प्रभावों को रोका जा सके.
भारत में ही लड़कों की शादी की उम्र 21 साल और लड़कियों की 18 साल है
ताकि युवाओं को मानसिक और शारीरिक रूप से विवाह के लिए तैयार होने का समय मिल सके.
हालांकि, कई ऐसे देश भी हैं, जहां आज भी शादी की कोई न्यूनतम उम्र तय नहीं है, जिसके चलते वहां कम उम्र में ही शादियां होती हैं.
नाइजर में 75% से अधिक लड़कियों की शादी 18 साल से कम उम्र में हो जाती है. अफगानिस्तान में भी लड़कियों की शादी 16 साल में कर दी जाती है
ईरान में भी शादी की न्यूनतम उम्र लड़कियों के लिए 13 साल है.
वहीं सऊदी अरब, सोमालिया, और यमन जैसे कुछ देशों में भी शादी की उम्र निर्धारित नहीं है
वहीं हर रोज लगभग 39,000 कम उम्र की लड़कियों की शादी होती है, जिससे उन्हें जल्द ही परिवार की जिम्मेदारियों को संभालना पड़ता है.
विश्व स्वास्थ्य संगठन की एक रिपोर्ट के अनुसार, हर साल 15-19 वर्ष की उम्र की करीब 2.1 करोड़ लड़कियां प्रेग्नेंट होती हैं
इनमें से 1.2 करोड़ बच्चियों को जन्म देती हैं.
Next:
जब प्यार में मिला धोखा तो इस नदी ने बदल लिया अपना रास्ता!
Click To More..