Dec 4, 2023, 12:58 PM IST

क्या दिमाग को खोखला कर देती है पत्तागोभी

DNA WEB DESK

आपने कई बार लोगों को यह कहते हुए सुना होगा कि पत्तागोभी में कीड़े पाए जाते हैं.

इतना ही नहीं बल्कि पत्तागोभी दिमाग को भी काफी नुकसान पहुंचाता है.आइए हम आपको इसके पीछे का पूरा सच बताते हैं कि क्या ऐसा सच में होता है. 

कई रिपोर्ट्स में दावा किया जाता है कि पत्तागोभी को अगर सही तरह से पकाकर नहीं खाया जाए तो इसमें मौजूद टेपवर्म (कीड़ा) शरीर में पहुंच सकता है. यह कीड़ा खाने के साथ पेट में जाता है और फिर आंतों से होता हुआ ब्लड फ्लो की मदद से दिमाग तक पहुंच जाता है.  

विशेषज्ञों के अनुसार, पत्तागोभी समेत खाने-पीने की कच्ची और गंदी चीजों को खाने से हमारे शरीर में टेपवर्म पहुंच सकता है. 

टेपवर्म लोगों की आंतों में रहता है, जबकि सिस्ट ब्लड के जरिए ब्रेन में पहुंच जाती है. इसकी वजह से लोगों को न्यूरोसिस्टेकिरॉसिस नामक समस्या हो जाती है. 

डॉक्टर्स की मानें तो पत्तागोभी को सबसे पहले अच्छी तरह धोकर साफ कर लेना चाहिए. इसे अच्छी तरह पका लेना चाहिए. 

इसके बाद पत्तागोभी खाने से आपको टेपवर्म का खतरा नहीं रहेगा. इसे लेकर सोशल मीडिया पर तमाम तरह की बातें बताई जाती हैं, जिनमें तमाम बातें गलत होती हैं.