Aug 25, 2024, 04:29 PM IST

‘आर्य’ कहां से आए थे भारत

Aditya Prakash

आर्यों के अस्तित्व को लेकर कभी भी इतिहासकारों के बीच अपसी सहमति नहीं बन पाई.

कई इतिहासकार मानते हैं कि आर्य एक नस्ल है, और ये भारत में बाहर से आए, इन्होंने इस यात्रा के लिए घोड़े का इस्तेमाल किया.

वहीं, कई इतिहासकारों का मानना है कि आर्य कोई नस्ल नहीं बल्कि एक संस्कृति और विचारधारा है, जिसको मानने वाले अलग-अलग नस्ल और रंग के लोग हैं. 

आर्य को एक नस्ल नहीं मानने वाले इतिहासकार आर्य और द्रविड़ नामक दो अलग रेस की बात को भी नकारते हैं.

वहीं कई बड़े इतिहासकारों और बड़ी शख्सियतों ने एक नस्ल के तौर पर आर्य के अस्तीत्व को स्वीकारा है. 

साथ ही इन लोगों ने अपने अध्ययन और शोध में बताया है कि आर्य मूल रूप से कहां के रहने वाले थे.

स्‍वामी दयानंद सरस्‍वती के मुताबिक आर्य त‍िब्‍बत से भारत आए थे. 

वहीं पंड‍ित बाल गंगाधर त‍िलक की माने तो आर्य उत्‍तरी ध्रुव यानी क‍ि आर्कट‍िक प्रदेश से यहां आए थे.

पश्चिमी व‍िद्वान मैक्‍स मूलर के अनुसार आर्य मध्‍य एश‍िया से भारत आए थे.