Jul 12, 2023, 06:41 PM IST
Cobra सांप की खेती करते हैं ये लोग, Snake Farming से कमाते हैं करोड़ों
Kuldeep Panwar
आपने गेहूं-गन्ने से टमाटर-लौकी तक की खेती देखी होगी. चीन के एक गांव में सांपों की खेती होती है.
जिसिकियाओ गांव में Cobra, Viper, अजगर जैसे करीब 30 लाख सांप हर साल पालते-पोसते हैं.
इसे Snake Farming कहा जाता है, जो इस गांव के 1,000 से ज्यादा लोगों की आय का साधन है.
इस गांव में सांप की खेती करने वाले 100 से ज्यादा फार्म हैं, जिनमें हर तरह का सांप मौजूद है.
तरह-तरह के सांप के अंडों को जमा करने के बाद उनसे बच्चे निकलने का इंतजार किया जाता है.
सांप के बच्चों यानी संपोलों को शीशे या लकड़ी के छोटे-छोटे बक्सों में पाला जाता है.
इन सांपों के खाने-पीने का ध्यान आम खेती में फसलों के खाद-पानी की तरह ही रखा जाता है.
सांप बड़े होने पर प्लास्टिक थैली में पैक कर अमेरिका, रूस, कोरिया, जर्मनी आदि भेजा जाता है.
इन सांपों के जहर से कैंसर के इलाज वाली कीमो बनाई जाती है, जिससे कैंसर सेल्स पिघल जाते हैं.
इसके अलावा भी स्किन डिजीज और कई अन्य बीमारियों में सांप का जहर इस्तेमाल किया जाता है.
सांपों को पालकर एक्सपोर्ट करने के इस धंधे से चीन का यह गांव हर साल करोड़ों डॉलर कमा रहा है.
इसके चलते आसपास के लोग भी खेती-किसानी छोड़कर सांप की खेती में ही दिलचस्पी दिखा रहे हैं.
Next:
दिल्ली का वो ऐतिहासिक पुल, जिसकी बारिश के समय जरूर आती है फोटो
Click To More..