Jun 9, 2023, 02:59 PM IST

Cobra नहीं ये है दुनिया का सबसे जहरीला सांप

DNA WEB DESK

अगर आपको लगता है कि किंग कोबरा दुनिया का सबसे जहरीला सांप है तो आप गलत हैं.

दुनिया का सबसे जहरीला सांप इनलैंड टाइपैन है.

सांप के जहर को जहर के LD50 पैमाने पर मापा जाता है.

स्कूल ऑफ केमिस्ट्री, यूनिवर्सिटी ऑफ ब्रिस्टल के मुताबिक इनलैंड टाइपैन से ज्यादा जहरीला कुछ भी नहीं.

यह किसी भी सांप से ज्यादा जहरीला होता है.

यह किसी भी सांप से ज्यादा जहरीला होता है.

इसका 110 ग्राम जहर 100 लोगों को मारने में सक्षम है.

इसका 110 ग्राम जहर 100 लोगों को मारने में सक्षम है.

इसके जहर से 2,50,000 चूहे मारे जा सकते हैं.

इनलैंट टाइपैन ऑस्ट्रेलिया में पाया जाता है. लोग इसके बारे में बेहद कम जानते हैं क्योंकि यह जमीन पर कम ही नजर आता है.

है न ये सांप बेहद खतरनाक?