Oct 8, 2024, 11:51 PM IST

कई तरह की आवाज निकालने में माहिर है ये पक्षी

Rahish Khan

कॉमन लून (Common loon) तरह-तरह की आवाज निकालने में माहिर माना जाता है.

इसे साधारण लून के नाम से भी जाना जाता है. यह मौसम के हिसाब से अपना रंग भी बदलता है.

कॉमन लून (Common loon) तरह-तरह की आवाज निकालने में माहिर माना जाता है.

कॉमन लून ज्यादातर कनाडा के जंगलों में पाया जाता है.

यह प्रवासी पक्षी है जो वसंत और गर्मी के मौसम में खुले में पानी का भंडार खोजता है.

दिखने में यह बतख जैसा भी लगता है. हालांकि इसकी प्रजाति बतख से अलग होती है.

यह 70 मीटर तक पानी की गहराई में काफी समय तक रह सकता है.

Common loon दो साल की उम्र से ही प्रजनन कनरना शुरू कर देते हैं.