Oct 8, 2024, 11:23 PM IST

कितने साल तक जिंदा रहता है उल्लू? 

Rahish Khan

धरती पर ऐसे बहुत सारे जीव हैं, जिनके बारे में बहुत कुछ नहीं जानते हैं.

इनमें एक उल्लू (Owl) भी है. उल्लू ऐसा पक्षी है जो रात में सक्रिय होता है.

इनकी 200 से ज्यादा प्रजातियां हैं. उल्लू की आंखें बड़ी होती हैं. इनका चेहरा सपाट होता है.

आपकों बता दें कि  उल्लू 25 साल तक जीवित रह सकता है. वह जितना बड़ा होगा उतनी उसकी उम्र होगी.

चीखने वाले और सॉ-व्हेट उल्लू जंगल में शायद ही 7 साल से ज्यादा जिंदा रह पाते हों.

लेकिन कैद में वह 20 साल से अधिक जीवित रह सकते हैं.

ग्रेट हॉर्नड उल्लू और यूरेशियन ईगल उल्लू आम तौर पर जंगल में लगभग 15 साल जीते हैं.