Jun 10, 2024, 06:27 PM IST

वो 5 देश जहां आज भी नहीं है Airport, ऐसे Travel करते हैं लोग

Puneet Jain

आज पूरी दुनिया विकास की ओर आगे बढ़ रही है.

ऐसे में दुनिया के करीब हर देश में अस्पताल, एयरपोर्ट, रेलवे, स्कूल आदि जैसी तमाम सुविधाएं उपलब्ध हैं. 

पर दुनिया में 5 ऐसे भी देश हैं, जहां आज तक एक भी एयरपोर्ट मौजूद नहीं है. 

लिकटेंस्टाइन प्रिंसिपैलिटी: एक छोटा देश, जहां पहाड़ी इलाका होने के कारण एक भी एयरपोर्ट बनाना संभव नहीं है.

एंडोरा: एक छोटा देश, जहां पहाड़ों के कारण एयरपोर्ट बनाना मुश्किल है.

मोनैको प्रिंसिपैलिटी: छोटा देश जहां एयरपोर्ट बनाना मुमकिन नहीं है. यहां के लोग पड़ोसी देश नाइस के एयरपोर्ट से यात्रा कर सकते हैं.

द वैटिकन सिटी: छोटा होने के कारण इस देश में एयरपोर्ट तो दूर की बात एक अस्पताल तक नहीं है. 

सैन मरिनो: छोटा सा देश जहां के लोग देश से 16 किलोमीटर दूर रिमिनी एयरपोर्ट से यात्रा करते हैं.