Jul 12, 2024, 01:43 PM IST

ये देश पहले था हिंदू फिर हुआ बौद्ध

Aditya Prakash

कंबोडिया वो देश है, जहां पहले हिंदू धर्म का बोलबाला था. यहां की बहुसंख्यक आबादी हिंदू थी.

कंबोडिया आज बौद्ध बाहुल्य देश है. आज ये देश बौद्ध संस्कृति को मानता है. 

कंबोडिया के राष्ट्रीय झंडे की बात करें तो इसमें प्रसिद्ध अंगकोर वाट मौजूद है.

ये अंगकोर वाट12वीं शताब्दी में महिधरपुरा राजाओं ने बनवाए थे. इस दौर में यहां हिंदू धर्म को माना जाता था.

अंगकोर वाट मूल रूप से एक हिंदू मंदिर हुआ करता था. गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड्स के अनुसार इस ये दुनिया की सबसे बड़ी धार्मिक संरचना है.

इसे राजा सूर्यवर्मन द्वितीय ने बनवाया था. ये मंदिर मूलरूप से भगवान विष्णु को समर्पित था. 

12वीं सदी के समय ये धीरे-धीरे एक बौद्ध मंदिर में बदल गया. इसे "हिंदू-बौद्ध" मंदिर के रूप में जाना जाता है.

इस मंदिर को बनने में 28 सालों का समय लगा था. दिवाकर पंडित नाम के पुजारी के अनुरोध पर सूर्यवर्मन द्वितीय ने इसका निर्माण किया था.

इस मंदिर को राजा ने अपनी राजधानी रूप में बनाया था. मंदिर के आसपास शहर भी बसाए गए थे.