Sep 14, 2024, 01:09 PM IST

सांपों जैसे ही जहरीले होते हैं ये जीव

Anamika Mishra

आज हम आपको उन जीवों के बारे में बताते हैं जो सांप की तरह ही बेहद जहरीले होते हैं. 

बॉक्स जेलीफिश को सबसे जहरीले समुद्री जीवों में से एक माना जाता है. इसका डंक इंसानों के लिए बेहद जानलेवा हो सकता है.

समुद्रों में पाए जाने वाले समुद्री स्नेल में हार्पून जैसे दांत होते हैं जो विष छोड़ते हैं.

पेसिफिक महासागर में रहने वाला नीला रिंग्ड ऑक्टोपस में ऐसा जहर होता है जो मनुष्यों के लिए घातक हो सकता है.

स्टोनफिश इंडो-पैसिफिक क्षेत्र में पाई जाती हैं. इनके पीठ पर लगे पंख में विषैले कांटे होते हैं जो गंभीर दर्द और यहां तक कि मौत का कारण बन सकते हैं.

ब्राजीलियन वांडरिंग स्पाइडर दुनिया की सबसे जहरीली मकड़ियों में से एक है. इसका जहर लकवा और यहां तक कि मौत का कारण भी बन सकता है.

नीला डार्ट मेंढक चमकीले रंग का मेंढक होता है जो अपनी त्वचा से जहर छोड़ता है.

पफरफिश की कुछ प्रजातियों के अंगों में टेट्रोडोटॉक्सिन नामक एक जहर होता है जो बेहद खतरनाक होता है. 

नर प्लैटिपस के पिछले पैरों पर विषैले स्पर्स होते हैं. हालांकि ये मनुष्यों के लिए घातक नहीं होते, लेकिन इनके जहर से भयंकर दर्द और सूजन हो सकती है.