Sep 14, 2024, 11:45 AM IST

इस शहर के ऊपर से नहीं उड़ता हवाई जहाज, वजह कर देगी हैरान

Anamika Mishra

आज के समय में यात्रा करने का सबसे सुविधाजनक माध्यम हवाई जहाज है. 

वैसे तो पायलट हवाई जहाज उड़ाने में ट्रेंड होते हैं, लेकिन कई बार खराब मौसम के कारण उन्हें कई दिक्कतों का सामना करना पड़ता है. 

आज हम आपको ऐसे शहर के बारे में बताएंगे जहां से हवाई जहाज नहीं उड़ता है. 

तिब्बत समुद्र के ऊपर कई विशालकाय पर्वतों से घिरा हुआ है, जहां पर हवाई जहाज नहीं उड़ता है. 

तिब्बत को दुनिया की छत भी कहा जाता है. 

दुनिया की दो ऊंची चोटियां माउंट एवरेस्ट और के-2 तिब्बत में ही स्थित हैं.

तिब्बत की अनूठी भौगोलिक विशेषता प्लेन के उड़ान भरने में चुनौती पूर्ण साबित होती है.  

हवाई जहाज में दो इंजन होते हैं. दूसरा इंजन इमरजेंसी में इस्तेमाल किया जाता है.लेकिन इस इंजन से ज्यादा ऊंची उड़ाने नहीं भरी जा सकती है.  

तिब्बत में अगर हवाई जहाज का मेन इंजन फेल हो जाता है तो नीचे उड़ान भरने में पहाड़ों से टकराने का खतरा होता है. इसलिए तिब्बत में पायलट प्लेन उड़ने से डरते हैं