Nov 2, 2024, 01:36 PM IST

दुनिया के इन देशों में है जीरो प्रदूषण

Sumit Tiwari

दिवाली के बाद राजधानी दिल्ली प्रदूषण की मार झेल रही है.

बड़े पैमाने पर आतिशबाजी के चलते दिल्ली की हवा में जहरीली हो गई. 

दिल्ली में दिवाली के बाद अगली सुबह साढ़े 5 बजे तक एक्यूआई 700 के पार पहुंच गया था.

आज हम आपको कुछ ऐसे देशों के बारे में बारें में बताने जा रहे है जिनमें प्रदूषण एकदम जीरो हैं.

World Air Quality की 2023 के मुताबिक दुनिया में सिर्फ 7 ऐसे देश हैं जहां की हवा में जीरो प्रदूषण हैं.

इस लिस्ट में सबसे ऊपर ऑस्ट्रेलिया है. दूसरे नंबर पर यूरोप के देश एस्टोनिया का नाम शामिल है, फिर फिनलैंड का नाम है.

इसके बाद ग्रेनाडा, आइसलैंड, मोरीशिस और न्यूजीलैंड भी प्रदूषण फ्री देशों में शामिल हैं. 

प्यर्टो किको, बरमूडा और फ्रेंच पोलिनेशिया भी शुरक्षित आईलैंड है.