Jul 14, 2024, 12:37 PM IST

किस देश में है फूलों का रेगिस्तान 

Anamika Mishra

क्या आपने कभी सुना है कि रेगिस्तान में भी फूल खिलते हैं. 

लेकिन ये सच है, दुनिया में एक देश ऐसा भी है जहां रेगिस्तान में फूल खिलता है. 

ये जगह चिली के क्षेत्र आताकामा में है, जहां बारिश होने के चलते रेगिस्तान में फूल उग जाते हैं. 

यहां बारिश बहुत कम होती है, लेकिन बारिश होने पर लोग बैंगनी फूलों के खूबसूरत नजारे को देख पाते हैं. 

रेगिस्तान में बैंगनी फूलों का उगना किसी चमत्कार से कम नहीं है. 

रिपोर्ट्स के मुताबिक आताकामा के इस रेगिस्तान में 1 इंच से भी कम बारिश होती है. 

एक्सपर्ट्स का कहना है कि जमीन में ये बदलाव अलनीनो के कारण हुआ है.

इस मौसमी घटना को यहां डेसिएटों फ्लोरिडो के नाम से जाना जाता है. 

आताकामा मरुस्थल को फूलों का रेगिस्तान भी पुकारा जाता है, क्योंकि यहां हर 5 से 10 साल में बैंगनी फूल खिलते हैं.