Sep 28, 2024, 12:34 PM IST

King Cobra से कितना अलग है Rainbow स्नेक

Anamika Mishra

आपने लाल, हरे, काले, नीले रंग के सांप देखे होंगे 

लेकिन क्या अपने कभी रंग-बिरंगा सांप देखा है.

आज हम आपको रेनबो सांप के बारे में बताने वाले हैं. 

रेनबो सांप देखने में बेहद ही खूबसूरत और अलग दिखते हैं.

इस रेनबो सांप का साइंटिफिक नेम फैरांसिया एरिट्रोगैम्मा है. 

इस रेनबो सांप का साइंटिफिक नेम फैरांसिया एरिट्रोगैम्मा है. 

ये किंग कोबरा की तरह इंसानों पर हमला नहीं करते ये केंचुए खाते हैं. 

रेनबो सांप की लंबाई 122 सेंटीमीटर तक होती है. 

रेनबो सांप की पूंछ नोकीली होती है और ये झीलों के पास रहना पसंद करते हैं.