Jul 17, 2024, 02:33 PM IST

इंसानों से पहले दुनिया पर था इस जीव का राज

Aditya Prakash

इंसानों से पहले इस पृथ्वी पर डायनासोर का राज चलता था.

डायनासोर जिसका अर्थ यूनानी भाषा में बड़ी छिपकली होता है. ये करोड़ों सालों तक पृथ्वी पर रहने वाले सबसे अहम स्थलीय जीव थे.

डायनासोर आज से करीब 23 करोड़ साल पहले से लेकर करीब 6.5 करोड़ साल पहले तक अपने अस्तित्व में रहे.

डायनासोर के अब तक 500 अलग-अलग समूहों और एक हजार से ज्यदा प्रजातियों की पहचान की गई है. इनके अवशेष पृथ्वी के हर महाद्वीप पर पाए गए हैं.

कुछ डायनासोर शाकाहारी तो कुछ मांसाहारी थे. कुछ दो पैर वाले थे तो कुछ चार पैर वाले थे. वहीं कुछ जरूरत के मुताबिक दो या चार पैर के रूप में अपने शरीर को बदल सकते थे.

डायनासोर जब धरती पर मौजूद थे, तब धरती पर इनका सिक्का चलता था, उस समय के सारे जीव इनसे डरते थे. ये उस वक्त के सबसे ताकतवर जीव थे.

पृथ्वी पर एक ऐस्‍टरॉइड के गिरने के बाद धरती के राजा कहे जाने वाले डायनासोर व‍िलुप्‍त हो गए थे.

यह ऐस्‍टरॉइड 10 अरब परमाणु बम की ताकत के बराबर बल से टकराया था.

इस टक्‍कर से सुनामी उठी थी और इसकी चपेट में आकर डायनासोर धरती से खत्‍म हो गए.