Oct 10, 2024, 06:35 PM IST

रतन टाटा के अंतिम दर्शन में इस तरह बैचेन दिखा डॉग 'गोवा', आंखें हो जाएंगी नम

Rahish Khan

भारत के मशहूर उद्योगपति रतन टाटा का 86 साल की उम्र में 9 अक्टूबर को निधन हो गया.

उनके पार्थिव शरीर के अंतिम दर्शन के लिए NCPA ग्राउंड में रखा गया. जहां बॉलीवुड से लेकर राजनेता तक तमाम लोग पहुंचे.

इस दौरान सबसे भावुक नजारा तब देखने को मिला जब उनके सबसे करीबी डॉग 'गोवा' अंतिम दर्शन के लिए पहुंचा.

'गोवा' को रतन टाटा बहुत प्रेम करते थे. उनके पार्थिव शरीर को देखकर कुत्ता भी बैचेन नजर आया. वह बार-बार अपने मालिक को देख रहा था.

इस स्ट्रीट डॉग का नाम खुद रतन टाटा ने 'Goa' रखा था. यह कुत्ता बॉम्बे हाउस में रहता है.

बताया जाता है कि 11 साल पहले जब रतन टाटा गोवा गए थे तो उन्हें सड़क पर यह कुत्ता मिला.

रतन टाटा को देखकर कुत्ता उनके पीछे-पीछे चलने लगा था. जिसके बाद वे कुत्ते अपने साथ मुंबई ले आए.

इसी वजह से उन्होंने इस स्ट्रीट डॉग का नाम गोवा रखा. रतन टाटा बेजुबान जानवरों से बहुत प्रेम करते थे.