Apr 14, 2024, 01:51 PM IST

'शेरनी का दूध' कहा तो जरूर होगा, लेकिन गलती से भी पी नहीं लेना!

Smita Mugdha

शेर और शेरनी को जंगल का राजा-रानी कहा जाता है, क्योंकि इन्हीं दोनों को सबसे ताकतवर जानवर माना जाता है.

आम बोलचाल की भाषा में भी किसी मजबूत शख्स के लिए कहा जाता है कि उसने शेरनी का दूध पीया है. 

क्या आप जानते हैं कि हकीकत में शेरनी का दूध ताकत नहीं बल्कि इंसानों के लिए जहर की तरह है. 

यह दूध अगर कोई आदमी पी, ले तो उसका बीमार पड़ना और कई बीमारियां होना तो लगभग तय है.

शेरनी का दूध उसके शावकों के लिए ही उपयुक्त है और वही उसमें मौजूद तत्वों को पचा सकते हैं.

शेरनी का दूध आम इंसानों के लिए बहुत गर्म होता है और उसे पचा पाना उनके लिए मुमकिन नहीं है. 

शेरनी के दूध में वसा या फैट की मात्रा न के बराबर होती है और इसमें पामिटिक, मोनो सैचुरेटेड पामिटिक जैसे तत्व मिलते हैं.

शेरनी के दूध में पाए जाने वाले ये तत्व इंसानी शरीर की गर्मी को अस्वाभाविक तौर पर बढ़ा सकते हैं. 

अब तो आप समझ गए होंगे कि शेरनी का दूध असल में पीने की चीज नहीं है, लेकिन मुहावरे के लिए जरूर सही है.