Oct 31, 2024, 01:49 PM IST
बिल्ली नहीं मछली है ये, छूते ही मारती है करंट
Aditya Prakash
दुनियाभर में तरह-तरह की मछलियां हैं, कुछ दिखने में ऐसी होती हैं जो अपने बनावट से लोगों को हैरान कर देती है.
ऐसी ही एक मछली होती है इलेक्ट्रिक कैटफिश.
इसके पास विद्युत उत्पन्न करने वाली मांसपेशियां होती हैं.
बिल्ली पैदा करने वाली ये मछली अफ्रीका की नदियों और झीलों में पाई जाती है.
इन मछलियों की लंबाई 90 सेंटीमीटर से लेकर 1.5 मीटर तक होती है.
इसका वजन 20 से 25 किलोग्राम तक होता है.
इन मछलियों की आंखें छोटी और मुंह के चारों तरफ बड़ी मूछें होती हैं.
इन्हीं मूछों की वजह से इन्हें बिल्ली मछली कहा जाता है.
ये मछली अपने लुक और करंट की वजह से पूरी दुनिया में मशहूर है.
Next:
यहां के मुस्लिम भी करते हैं छठ पूजा
Click To More..