Nov 14, 2024, 03:02 PM IST
इस छोटे से जीव की आवाज से घबरा जाते हैं हाथी
Akanchha Singh
हाथी को उन जानवरों में रखा जाता है जो शेर से भी नहीं डरते हैं.
अगर शेर गलती से भी हाथी के सामने पड़ जाए तो वो खुद रास्ता बदल लेता है.
लेकिन जैसे सबकी कमजोरी होती है वैसे ही हाथी की भी कमजोरी होती है.
आज आपको बताएंगे कि आखिर हाथियों कि क्या होती है कमजोरी.
इस सवाल का जवाब सुनकर आपको 440 वाल्ट को झटका लग सकता है.
मधुमक्खियों की आवाज से इतना विशाल दिखने वाला हाथी खौफ खाता है.
बीबीसी अर्थ रिपोर्ट में बताया गया है कि यह नजारा कीनिया के जंगलों में देखने को मिलता है.
यहां पर जब हाथी आराम कर रहे थे तो कुछ अफ्रीकी मधुमक्खियों की आवाज सुनाई दी.
यहां पर जब हाथी आराम कर रहे थे तो कुछ अफ्रीकी मधुमक्खियों की आवाज सुनाई दी.
Next:
इन आदतों से खौफ खाते हैं आपके शरीर के अंग
Click To More..