Sep 9, 2024, 12:25 PM IST

नेपाल में इस जानवर का मांस खाते हैं लोग, सूंघते ही लगती है भूख

Anamika Mishra

नेपाल भारत का एक छोटा सा खूबसूरत पड़ोसी देश है. 

भारत और नेपाल में सबसे ज्यादा हिंदू आबादी रहती है. 

लेकिन दोनों देशों के खान-पान में काफी अंतर है. 

क्या आपको पता है नेपाल में सबसे ज्यादा किस जानवर का मांस खाया जाता है.

इस जानवर के मांस को सबसे स्वादिष्ट भोजन माना जाता है. 

नेपाल में सबसे ज्यादा मटन खाया जाता है. मटन यानी की बकरे का मीट. 

जो भी आपका करीबी हो उसे अपने दिल की बात शेयर करें. ऐसा करने से आपको अच्छा महसूस होगा. 

सुअर के मांस के बाद वहां लोग भैंस का मांस खाते हैं.

वहां बकरे और सुअर का मीट तो आसानी से मिल जाएगे, लेकिन भैंसे का मीट आपको हर जगह नहीं मिलेगा. 

लेकिन नेपाल का राष्ट्रीय और पारंपरिक भोजन दाल-भात माना जाता है.