Oct 21, 2024, 12:19 PM IST
भारत के इस राज्य में चाव से खाया जाता है मेंढक, जानिए वजह!
Akanchha Singh
भारत अपने खाने के लिए देश- विदेश में काफी प्रसिद्ध है.
भारत के अलग-अलग राज्यों के अलग-अलग व्यंजन है.
लेकिन कुछ राज्यों के फूड ऐसे होते हैं, जिनके बारे में आप सुनकर हैरान हो जाएंगे
आज हम आपको बताएंगे आखिर किस राज्य में खाया जाता है मेंढक.
भारत के नागालैंड राज्य में मेंढक खाया जाता है. यहां के लोग बहुत चाव से मेंढक खाते हैं.
यहां के अलग-अलग जनजातियां, खासकरके नागा मेंढक का सेवन जरूर करते हैं
बता दें कि बरसात के मौसम में नागालैंड में मेंढक का शिकार सबसे ज्यादा होता है
मेंढक में काफी मात्रा में प्रोटीन पाया जाता है. साथ ही मेंढक का मांस काफी सेवादिष्ट माना जाता है
इतना ही नहीं इसको केले के फल के साथ तल कर खाने पर इसका स्वाद दोगुना हो जाता है
यहां के कुछ स्थानीय लोग इसे चिकित्सा गुणों से भरपूर मानते हैं.
Next:
ये 5 संकेत बताते हैं ब्लड में घुल चुका है शुगर का जहर
Click To More..