Jan 9, 2024, 06:08 PM IST

Mobile और Google का फुल फॉर्म जानते हैं आप 

Kavita Mishra

आजकल आपको हर हाथ में मोबाइल दिखाई देगा. आपको अपने आसपास शायद ही ऐसा कोई दिखाई दे, जो मोबाइल का उपयोग नहीं करता होगा. 

मोबाइल जीवन का अहम हिस्‍सा बन चुका है लेकिन क्‍या आप मोबाइल का पूरा नाम जानते हैं.

हम दिन भर गूगल पर बहुत सारी चीजें भी सर्च करते रहते हैं लेकिन शायद ही आपको इसका पूरा नाम पता होगा.

चलिए आज हम आपको Computer, या Mobile के फुल फॉर्म बताएंगे. इसके साथ कई और चीज़ों के फुल फॉर्म बताएंगे. 

 Google का पूरा नाम है ग्‍लोबल ऑर्गेनाइजेशन ऑफ ओरिएंटेड ग्रुप लैंग्‍वेज ऑफ अर्थ है.

Internet का पूरा नाम इंटरकनेक्‍टेड नेटवर्क होता है.

Computer की फुल फॉर्म कॉमन ऑपरेटिंग मशीन परपजली यूज्‍ड फज्ञॅर टेक्‍नोलॉजिकल एंड एजुकेशन रिसर्च है.

Laptop का फुल फॉर्म लाइटवेट एनालिटिकल प्‍लेटफॉर्म टोटल ऑप्टिमाइज्‍ड पावर होता है.

सैटेलाइट का पूरा नाम साइंस एंड टेक्‍नोलॉजी एनरिचिंग लाइफलॉन्‍ग लीडरशिप इन टूमॉरो एंडेवर्स होता है.