Mar 13, 2024, 01:11 PM IST

भारतीय नहीं हैं गौतम अडानी के भाई 

Puneet Jain

हर साल कई लोग भारत की नागरिकता छोड़ कर दूसरे देश की नागरिकता हासिल करते हैं.

अब इस सूची में अडानी ग्रुप के मालिक गौतम अडानी के भाई विनोद अडानी का भी नाम शामिल हो गया है.

विनोद अडानी ने साइप्रस का गोल्डन पासपोर्ट हासिल कर लिया है.

जानकारी के मुताबिक विनोद अडानी ने 3 अगस्त 2016 को गोल्डन पासपोर्ट के लिए अप्लाई किया था और 25 नवंबर 2016 को उन्हें साइप्रस की नागरिकता दे दी गई.

बता दें कि साइप्रस ने गोल्डन पासपोर्ट की योजना साल 2007 में शुरू की थी.

गोल्डन पासपोर्ट योजना के तहत दूसरे देशों के अमीर लोगों को साइप्रस की नागरिकता दी जाती है ताकी साइप्रस में Foreign Direct Investment (FDI) हो.

जानकारी के मुताबिक 2014 से 2020 के बीच भारत ने 66 अमीर भारतीय लोगों को गोल्डन पासपोर्ट दिया था.

हालांकि साल 2020 में भारत सरकार ने साइप्रस की गोल्डन पासपोर्ट स्कीम को बंद कर दिया था.

इसका कारण बताया गया था कि भारत में अपराध या घोटाला करने वाले लोग साइप्रस का गोल्डन पासपोर्ट लेकर वहां सुरक्षित रह सकते हैं.