Nov 14, 2024, 10:39 AM IST

इस देश के लोगों की रईसी का लेवल है अलग, शादी में गिफ्ट देते हैं सोने की ईंट

Smita Mugdha

दुनिया के अलग-अलग देशों में धार्मिक और सामाजिक मान्यताओं के मुताबिक शादी में तोहफे देने का चलन है. 

कुछ देशों में शादी में बेहद महंगे तोहफे दिए जाते हैं, जिनमें सोने और हीरे के गहने से लेकर दूसरी महंगी चीजें होती हैं. 

कुछ देश ऐसे भी हैं जहां बेटियों को शादी में तोहफे के तौर पर सोने के जेवरों के साथ ही सोने की भारी-भरकम ईंट दी जाती है. 

सऊदी अरब, यूएई और कई मुस्लिम देशों के रईस शादी में अपनी हैसियत के मुताबिक सोने के ईंट गिफ्ट करते हैं. 

सऊदी अरब और यूएई जैसे देशों में आज भी सोने की लोकप्रियता है और जेवर के लिए सोना रईसों की पही पसंद है.

मुस्लिम देशों के रईस शादी में बड़ी मात्रा में सोना देना चाहते हैं, इसलिए सिक्के या गोल्ड बार की बजाय ईंट बनाते हैं. 

इन ईंट को आप भारी वजन वाली आकार में बड़ी गोल्ड बिस्किट की तरह भी समझ सकते हैं.

सोने के ये ईंट नायाब होते हैं और इन्हें किसी दुकान से नहीं खरीदा जा सकता है.

सऊदी अरब के रईस खाने-पीने के लिए खास मौकों पर सोने के बर्तनों का इस्तेमाल करते हैं.