Feb 21, 2024, 02:33 PM IST

मगरमच्छ का करना पड़ा ऑपरेशन, पेट से निकले 70 सिक्के

Nilesh

अमेरिका के नेब्रास्का राज्य के ओमाहा शहर में मौजूद है हेनरी डूरली चिड़ियाघर

इसी चिड़ियाघर में मौजूद एक मगरमच्छ का हाल ही में ऑपरेशन किया गया है

36 साल के इस मगरमच्छ का ऑपरेशन करने के बाद उसके पेट से 70 सिक्के निकाले गए हैं

36 साल के इस मगरमच्छ का ऑपरेशन करने के बाद उसके पेट से 70 सिक्के निकाले गए हैं

यहां रखा गया है यह अनोखा और सफेद रंग का मगरमच्छ जिसकी आंखें नीली हैं

अब चिड़ियाघर में आने वाले लोगों से अपील की जा रही है कि वे यहां सिक्के न फेंकें

ऐसा इसलिए कहा गया है कि ये मगरमच्छ यहां फेंके गए सिक्के खा जाते हैं

ऑपरेशन के बाद थिबोडॉक्स नाम का यह मगरमच्छ रिकवर कर चुका है

जो 70 सिक्के निकाले गए हैं उनकी कुल वैल्यू 7 डॉलर यानी लगभग 600 रुपये है