Nov 8, 2024, 02:03 PM IST
हिंदुओं में विवाह, मुस्लिमों में निकाह, यहूदियों की शादी को क्या कहते हैं?
Sumit Tiwari
अलग-अलग धर्मों में शादियों के अलग- अलग नाम होते हैं और अलग रस्में होती है.
इसको हिंदुओं में विवाह और मुस्लिमों में निकाह कहा जाता है. लेकिन क्या आप जानते हैं कि विवाह को यहूदियों में क्या कहा जाता हैं.
यहूदियों में शादी की रस्म बहुत पवित्र मानी जाती है. इसके कई नियम-कायदें होते हैं.
यहूदियों में शादी को निसुइन (विवाह) कहा जाता है. इसे चुप्पा भी कहते हैं.
यहूदियों में शादी यानी निसुइन दो पार्ट में पूरा होता है.
पहले पार्ट किडुशिन यानी सगाई होता है इसमें दूल्हा दुल्हन को अंगूठी या कोई और उपहार देता है.
दूसरा पार्ट होता है निसुइन यानी विवाह. मुख्य रूप से यही यहूदी शादी होती है.
इस दौरान एक और रस्म निभाई जाती है. जिसे केतुबा यानी विवाह अनुबंधन कहते हैं.
इस रस्म में शादी के समय मौजूद दो गवाहों के हस्ताक्षर लिए जाते हैं.
Next:
भारत के इस गांव को कहा जाता है भूतिया
Click To More..