Nov 4, 2023, 09:50 PM IST
ये हैं पाकिस्तान के मशहूर हिंदू मंदिर, पूरी दुनिया से दर्शन के लिए पहुंचते हैं भक्त
DNA WEB DESK
बंटवारे से पहले पाकिस्तान में कई हिंदू मंदिर थे, लेकिन कुछ मंदिरों के क्षतिग्रस्त होने के बाद अब कुछ ही मंदिर वहां देखने लायक बचें हैं.
इन मंदिरों में पाकिस्तान के हिंदू रोज पूजा-अर्चना करने आते हैं और इन मंदिरों को तीर्थ स्थान के रूप में भी देखा जाता है.
बंटवारे से पहले पाकिस्तान में मुसलमानों के अलावा हिंदू भी रहते थे, जिनकी वजह से वहां मंदिरों का निर्माण किया गया था.
बंटवारे के बाद पाकिस्तान में दूसरे धर्मों के मान्यता स्थलों, मंदिरों समेत तमाम सांस्कृतिक चिह्नों पर हमले किए गए और उन्हें नष्ट कर दिया गया.
हालांकि, पाकिस्तान में अभी भी कुछ हिंदू मंदिर हैं जो ऐतिहासिक महत्व के हैं और उन्हें देखने के लिए दूर-दराज से लोग पहुंचते हैं.
पाकिस्तान के बलूचिस्तान में हिंगोल नदी के किनारे हिंगलाज माता का मंदिर मौजूद है. मान्यता है कि माता सती का सिर इस जगह गिर गया था.
पाकिस्तान के पंजाब के कटासराज नामक गांव में कटासराज का शिव मंदिर है. इस मंदिर के बारे में मानयता है कि माता सती ने यहां कुछ वक्त बिताया था.
पाकिस्तान के कराची में हनुमान जी का बहुत ही पुराना पंचमुखी हनुमान मंदिर है. यहां हनुमान जी के 5 मुख वाली मूर्ति है जिसकी पूरी दुनिया में मान्यता है.
पाकिस्तान के पेशावर में स्थित गोरखनाथ मंदिर है. इसके कपाट 1947 में बंद कर दिए गए थे लेकिन 2011 में इसे फिर से खोल दिया गया.
Next:
Elvish Yadav की तलाश में निकली नोएडा पुलिस, इन तीन राज्यों में भेजी गईं टीमें
Click To More..