Dec 14, 2023, 12:27 PM IST

दीवार पर कैसे चिपकी रहती है छिपकली

DNA WEB DESK

छिपकली दीवार से सटकर चलती है लेकिन गिरती नहीं है.

कभी सोचा है कि ऐसा क्यों होता है.

छिपकली के पंजों में कई बारीक रेशे होते हैं. इन्हें सेटे कहते हैं.

हर सेटे में सैकड़ों सूक्ष्म रोम होते हैं, इन्हें स्पेचुले कहते हैं.

छिपकली दीवार पर जब रेंगती है तो यही स्पेचुले दीवार से चिपकने में मदद करते हैं.

स्पेचुले की वजह से वंडर वॉल्स फोर्स पैदा होता है.

इसी से छिपकली को दीवार पर चलने में मदद मिलती है.