Dec 16, 2023, 08:20 PM IST

पाकिस्तान में बचे हैं केवल इतने हिन्दू 

DNA WEB DESK

पाकिस्तान में अल्पसंख्यक हिंदू समुदाय के साथ दुर्व्यवहार की खबरें सामने आती रहती हैं. 

पाकिस्तान में हिंदुओं की आबादी ज्यादातर गरीब हैं और देश की विधायी प्रणाली में उनका प्रतिनिधित्व नगण्य है.

 पाकिस्तान की अधिकांश हिंदू आबादी सिंध प्रांत में बसी है, जहां वे मुस्लिम निवासियों के साथ संस्कृति, परंपरा और भाषा साझा करते हैं.

आज हम आपको बताएंगे कि पाकिस्तान में कितने हिन्दू बचे हैं?

2022 में सेंटर फार पीस एंड जस्टिस की एक रिपोर्ट के अनुसार पाकिस्तान में अल्पसंख्यक हिंदू समुदाय के 22 लाख 10 हजार 566 (22,10,566) लोग रहते हैं.

हिंदुओं की यह संख्या देश की कुल पंजीकृत आबादी 18 करोड़ 68 लाख 90 हजार 601 (18,68,90,601) का केवल 1.18 प्रतिशत है.

अगर इनमें अनुसूचित जनजाति की आबादी को मिला दिया जाए तो यह कुल आबादी का दो प्रतिशत से ज़्यादा होगा.

अगर इनमें अनुसूचित जनजाति की आबादी को मिला दिया जाए तो यह कुल आबादी का दो प्रतिशत से ज़्यादा होगा.

हिंदू पाकिस्तान में सबसे बड़ी अल्पसंख्यक आबादी हैं.