Dec 20, 2023, 10:23 PM IST

पाकिस्तानी सेना में हैं इतने हिंदू सैनिक

Kavita Mishra

पाकिस्तान से हिंदुओं के ऊपर अत्याचार करने के कई मामले सामने आते रहते हैं. 

भारत के पड़ोसी मुल्क पाकिस्तान में बंटवारे के बाद काफी हिंदू थे लेकिन अब धीरे-धीरे हिंदुओं की संख्या कम होती जा रही है. 

ऐसे में आज हम आपको बताएंगे कि पाकिस्तान की सेना में कितने हिंदू सैनिक हैं. वैसे कहा तो जाता है कि पाकिस्तानी सेना में केवल इतनी हिंदू सैनिक है कि उनकी गिनती उंगलियों पर की जा सकती है. 

पाकिस्तान की आबादी 22 करोड़ से ज्यादा है. जिसमें हिंदुओं की संख्या 80 लाख के आसपास है. 

पाकिस्तान की सेना में लंबे समय तक हिंदू और सिखों को नहीं लिया जाता था. वर्ष 2005 में पहली बार एक सिख युवक हरचरण सिंह ने कप्तान के तौर पर पाकिस्तान आर्मी ज्वाइन की थी. 

साल 2006 में दानिश पहले ऐसे हिंदू थे, जो पाकिस्तान सेना में भर्ती हुए थे. 

रिपोर्ट की माने तो पाकिस्तान की सेना में 12 लाख 40 हजार सैनिक हैं. जिनमें 6 लाख एक्टिव हैं और बाकी रिजर्व हैं. 

आप अगर पाकिस्तानी सेना में हिंदू सैनिकों की बात की जाए तो कोई स्पष्ट आंकड़ा नहीं है. कुछ रिपोर्टर्स में दावा किया गया है कि पाकिस्तानी सेना में केवल 100 हिंदू सैनिक हैं. 

हिंदू सैनिकों को लेकर पाकिस्तान हिंदू काउंसलिंग के पास भी इसका कोई आंकड़ा नहीं है.