Sep 27, 2023, 09:21 PM IST
हेलीकॉप्टर एक लीटर में कितने किलोमीटर चलता है यानी उसका माइलेज क्या है. ये बात उसके साइज, वजन और स्पीड पर टिकी होती है. सामान्य तौर पर एक हेलीकॉप्टर एक लीटर पेट्रोल (जेट फ्यूल ऑयल) में 3 से 4 किलोमीटर तक चलता है.
सामान्य तौर पर किसी हेलीकॉप्टर का ईंधन खर्च प्रति किलोमीटर के बजाय प्रति घंटा के हिसाब से आंका जाता है. इसका मतलब होता है कि हेलीकॉप्टर के एक घंटे तक हवा में उड़ान भरने के दौरान कितना तेल खर्च हुआ है.
प्रति घंटा तेल के खर्च के हिसाब से यदि किसी सामान्य हेलीकॉप्टर की माइलेज का आंकलन करना है तो यह 50 से 60 लीटर तक बैठती है. हालांकि यदि उसमें बैठने वाले लोगों और उनके सामान का वजन ज्यादा है तो यह माइलेज इससे कम भी हो सकता है.
सामान्य तौर पर कोई भी हेलीकॉप्टर एक मील सफर तय करने के लिए एक गैलन पेट्रोल खर्च करता है. इस लिहाज से उसके एक किलोमीटर दूरी तय करने में 300 मिलीलीटर तेल खर्च होता है.
हेलीकॉप्टर के माइलेज में उसके यूज और उसके टाइप का भी बहुत फर्क पड़ता है. यदि आप मिलिट्री टाइप हेलीकॉप्टर की बात करेंगे तो उसमें मिसाइल और गन आदि का वजन भी होता है, इसलिए उसका ईंधन खर्च अलग होता है. इसके मुकाबले सामान्य पैसेंजर हेलीकॉप्टर का ईंधन खर्च अलग होता है.
यह तो बात हुए हेलीकॉप्टर के माइलेज की, लेकिन क्या आप जानते हैं कि हेलीकॉप्टर में पेट्रोल या डीजल कौन सा तेल ईंधन के तौर पर यूज होता है. चलिए हम आपको ये भी बता देते हैं.
हेलिकॉप्टर में भी विमान की तरह पेट्रोल-डीजल नहीं बल्कि जेट फ्यूल डाला जाता है, जिसे एविएशन टरबाइन फ्यूल यानी ATF कहते हैं. यह कच्चे पेट्रोलियम से निकलने वाला खास डिस्टिलेंट लिक्विड होता है.
यदि आप हेलिकॉप्टर की कीमत भी जानना चाहते हैं तो आपको बता दें कि सामान्य से सामान्य और छोटे से छोटे हेलिकॉप्टर की कीमत भी 2 करोड़ रुपये होती है. इसे आप सामान्य लाइसेंस पर नहीं खरीद सकते हैं बल्कि इसके लिए आपको कई तरह की मंजूरी लेनी होती है.