Sep 14, 2024, 08:26 PM IST

मुकेश अंबानी का बेटा या बेटी, किसकी है ज्यादा कमाई

Kuldeep Panwar

मुकेश अंबानी दुनिया के सबसे ज्यादा अमीर लोगों में शामिल हैं. मुकेश अंबानी परिवार की नेटवर्थ फोर्ब्स ने करीब 113.5 अरब डॉलर की आंकी है.

आपको जानकर हैरानी होगी कि रिलायंस ग्रुप के चेयरमैन  मुकेश अंबानी की मंथली सैलरी शून्य है यानी वे एक रुपया सैलरी नहीं लेते हैं.

मुकेश अंबानी कोरोना काल से मंथली सैलरी नहीं ले रहे हैं, लेकिन उनके परिवार को 2023-24 में ही कंपनी के मुनाफे में 3322.7 करोड़ रुपये का डिविडेंड मिला है.

मुकेश अंबानी की पत्नी नीता अंबानी को कंपनी बोर्ड में नॉन एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर के तौर पर 2 लाख रुपये सिटिंग फीस व 97 लाख रुपये कमीशन मिला है.

अब बात करते हैं मुकेश अंबानी के बच्चों की. उनके बड़े बेटे आकाश अंबानी, छोटे बेटे अनंत अंबानी व बेटी ईशा अंबानी कई कंपनियों में डायरेक्टर या चेयरमैन हैं.

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, मुकेश के सबसे बड़े बेटे आकाश अंबानी मंथली 45 लाख रुपये कमाते हैं. उनका एनुअल पैकेज 5.4 करोड़ रुपये है.

आकाश अंबानी रिलायंस जियो इंफोकॉम के चेयरमैन हैं. उनकी कुल नेटवर्थ की बात करें तो यह करीब 40.1 अरब डॉलर आंकी गई है.

मुकेश की बेटी ईशा अंबानी की मंथली इनकम अपने जुड़वां भाई आकाश से कम 35 लाख रुपये है, जो सालाना 4.2 करोड़ रुपये बैठती है.

ईशा अंबानी रिलायंस रिटेल समेत ग्रुप के कई वेंचर संभालती हैं. उनकी कुल नेटवर्थ करीब 100 मिलियन डॉलर आंकी गई है. 

अनंत अंबानी मुकेश के सबसे छोटी बेटे हैं. उनकी मंथली और सालाना सैलरी भी अपनी बहन की तरह 35 लाख रुपये और 4.2 करोड़ रुपये है.

अनंत अंबानी रिलायंस जियो, रिलायंस रिटेल समेत कई कंपनियों के बोर्ड में डायरेक्टर हैं. उनकी नेटवर्क करीब 40 अरब डॉलर आंकी गई है.