Oct 22, 2024, 11:39 PM IST

कितने रुपये में खरीद सकते हैं पर्सनल हेलीकॉप्टर

Kuldeep Panwar

भारत में हवाई यात्रा को आज भी स्टेट्स सिंबल मानते हैं. लोग अपनी बारात में दुल्हन को लाने के लिए हेलीकॉप्टर किराये पर भी मंगाते हैं.

भारत में बहुत सारे लोग ऐसे भी हैं, जिनके पर्सनल हेलीकॉप्टर भी हैं. ये कहीं जाने के लिए उनका इस्तेमाल स्कूटर-बाइक की तरह करते हैं.

यह सब देखकर शायद आपका मन भी करता होगा कि काश आपका भी अपना पर्सनल हेलीकॉप्टर होता और आप उसमें उड़ान भर सकते.

चलिए हम आपको बताते हैं कि पर्सनल हेलीकॉप्टर खरीदने के लिए आपको हजारों में, लाखों में या करोड़ों में कितनी रकम खर्च करनी होगी.

छोटे हेलीकॉप्टर की कीमत भी करोड़ों रुपये में होती है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, H125 के हेलीकॉप्टर की कीमत 32,20,02,915 रुपये है.

वैसे दुनिया में कुछ हेलीकॉप्टर ऐसे भी हैं, जिनकी कीमत आपकी जेब को भी सूट कर सकती है. एक की कीमत तो महज 32 लाख रुपये है.

रोटर X फिनिक्स A600 हेलीकॉप्टर की कीमत करीब 90 लाख रुपए है, जबकि ब्रेंटली B-2 हेलीकॉप्टर करीब 83 लाख रुपए में ही आ जाता है.

हेलीसाइकिल सिंगल सीटर हेलीकॉप्टर है, जो दुनिया के सबसे सस्ते हेलीकॉप्टर में से एक है. इसकी कीमत करीब 56 लाख रुपये मानी जाती है.

कम्पोजिट-FX XE 290 भी सिंगल सीटर हेलीकॉप्टर है, जिसकी किट 46 लाख रुपए की है, जबकि फैक्ट्री फिटेड लेने पर दाम 58 लाख रुपये है.

कम्पोजिट-FX XE को सही मायने में सबसे सस्ता हेलीकॉप्टर कह सकते हैं. इसकी किट 32 लाख रुपये की है, जबकि फैक्ट्री फिटेड लेने पर यह 48 लाख रुपये का आता है.