Oct 31, 2024, 01:53 PM IST

एक बार में कितना पानी पीता है ऊंट

Sumit Tiwari

ये तो हम सभी जातने है कि ऊंट एक बार में कई दिनों के लिए पानी पी लेता हैं. 

ऊंट को रेगिस्तान का जहाज भी कहा जाता है. 

रेगिस्तान में पानी की कमी रहती है इसलिए ऊंट एक बार में इकठ्ठा पानी की लेता है.

लेकिन क्या आप जातने है कि ऊंट एक बार में कितना पानी पी सकती हैं. 

लेकिन आपको इस सवाल का जवाब जानकर हैरानी होगी. 

बता दें कि ऊंट एक बार 100 से 150 लीटर पानी पी जाता है.

एक बात और ऊंट 10 मिनट में करीब 130 लीटर पानी पी सकता है.

कई बार तो ऊंट एक साथ 6 या 7 महीने के लिए पानी पी सकता हैं.