Mar 20, 2024, 08:36 AM IST

कैसे मुगलों ने आबाद किया था Agra शहर?

Abhishek Shukla

वैसे तो कहा जाता है कि आगरा शहर का इतिहास हजारों साल पुराना है.

लेकिन कहते हैं सिकंदर लोदी ने आगरा शहर को बसाया था.

यह शहर समृद्धि की पराकाष्ठा पर पहुंचा मुगलकाल में

जब हमने AI से सवाल किया कि कैसे मुगलों ने इस शहर में निर्माण कराए 

तो खूबसूरत तस्वीरें सामने आईं.

मुगल वंश के संस्थापक बाबर ने यमुना नदी के तट पर फारसी उद्यान बनवाया था. 

अकबर ने आगरा को शिक्षा, कला और व्यापार का केंद्र बना दिया था.

आगरा के किले को भी अकबर ने तैयार कराया.

अकबर ने अकबराबाद के बाहरी इलाके में फतेहपुर सीकरी नामक एक नया शहर भी बनाया.

शाहजहां ने आगरा में विश्व प्रसिद्ध ताजमहल बनवाया.