Dec 27, 2023, 04:28 PM IST

अंदर से कैसा दिखता है PM मोदी का ऑफिस

Kuldeep Panwar

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का ऑफिस अंदर से कैसा दिखता है. इसे लेकर बहुत सारे लोगों की अलग-अलग तरह की सोच है. कुछ लोग मानते हैं कि यह बिल्कुल राजा-महाराजा जैसा आलीशान होगा.

अभी स्कूली बच्चों के एक ग्रुप को PMO का टूर करने का मौका मिला है, जिसका वीडियो पीएम मोदी ने खुद सोशल मीडिया पर शेयर किया है. इस वीडियो से PMO के अंदर की जानकारी मिली है.

बच्चों के पीएमओ पहुंचने पर उन्हें पीएम मोदी से भी मिलने का मौका मिला. पीएम ने उनसे खूब सारी बातें की और सवाल पूछे.

पीएमओ के अंदर पहुंचने पर बच्चे हैरान रह गए. एंट्रेस गेट में एंट्री पर स्वागत भगवान की मूर्ति करती है, जो कई सौ साल पुरानी लगती है. 

पीएम ऑफिस के अंदर का नजारा किसी राजा-महाराजा के दरबार जैसा ना होकर साधारण, लेकिन भव्य था. पीएम के सामने बैठने वाले गेस्ट्स के लिए सामान्य वुडन चेयर रखी हुई थी.

पीएम मोदी खुद जिस चेयर पर बैठते हैं, वो भी बहुत आलीशान ना होकर एक सामान्य ऑफिस कुर्सी है, जो वुडन की ही बनी हुई है.पीएम की कुर्सी के पीछे तिरंगा लहरा रहा है. 

इसके बाद बारी आई उस रूम की, जहां पीएम किसी देश के राष्ट्राध्यक्ष या अन्य किसी VIP गेस्ट का वेलकम करते हैं और उनके साथ बात करते हैं. इस रूम में आलीशान सोफे रखे हुए हैं.

दो सिंहासन जैसे सोफे भी इस रूम में रखे हुए हैं ताकि पीएम किसी VIP के साथ वन-टू-वन बातचीत कर सकें.

फिर बच्चे पहुंचे कॉन्फ्रेंस रूम में, जहां एंट्री करते ही उनके मुंह से Wow निकल गया. दरअसल देश की खास समस्याओं पर चर्चा करने वाले इस रूम का लुक बनाया ही इतना भव्य गया है, जिसमें

पीएम मोदी की चेयर बीच में है और उनके ऊपर की तरफ पूरी दुनिया नक्शे में से झांकती है. यह रूम बेहतरीन कंपनियों के कॉन्फ्रेंस रूम जैसी ही आधुनिक सुविधाओं से लैस है.

बच्चों के लिए कॉन्फ्रेंस रूम में एक और चीज बेहद उत्सकुता का विषय दिखाई दी, ये चीज थी पेंसिंल. प्राइम मिनिस्टर ऑफिस, नई दिल्ली लिखी ये पेंसिल देखकर बच्चे हैरान रह गए.

बच्चों का अगला पड़ाव था पीएम मोदी का कैबिनेट मीटिंग रूम, जिसमें विशाल अर्द्धगोलाकार मेज के किनारे पर सभी मंत्रियों की चेयर लगी हुई थीपीएम की चेयर क पीछे महात्मा गांधी की तस्वीर है.

पीएमओ में जगह-जगह आदिवासी लोककला का नजारा भी देखने को मिल रहा था. बहुत सारी जगह भारतीय लोक कलाओं वाली पेंटिंग्स लगी हुई हैं.

पीएमओ के अंदर घूमने के बाद बाहर निकलने पर बच्चों ने अपने अनुभव भी साझा किए, जिसमें वे पीएम ऑफिस के अंदर के नजारे से बेहद प्रभावित नजर आए हैं.