Nov 1, 2023, 10:49 AM IST

समुद्र में मिट्टी डालकर कैसे बसा दिया मुंबई शहर

DNA WEB DESK

मुंबई शहर, सदियों पहले 7 टापुओं का शहर था. 

आज की तरह यह शहर पहले नहीं दिखता था.

मुंबई समुद्र और खाड़ी के बीच का शहर है. 

एक वक्त ऐसा भी था कि जब इन 7 द्वीपों पर 22 पहाड़ियां थीं.

मुंबई के पहाड़ी इलाकों में जब पानी बरसता है, तब जाकर भेद खुलता है.

वही पानी बहकर निचले इलाकों और फिर खाड़ी क्षेत्र में जाता है.

पहले पहाड़ी और खाड़ी क्षेत्र के बीच एक विशाल दलदल था, जो अब मुंबई के कस्बों में तब्दील हो चुका है. 

यानी समंदर को भरकर मुंबई को जोड़ा गया है.

रसायन, चूनाभट्टी, दादर पश्चिम समेत मुंबई के कई इलाके ऐसे थे जो समंदर के दलदल जैसे थे.

इन जमीनों को कृत्रिम तरीक़े से भरा गया था.

आज इन इलाकों में लाखों लोग बसते हैं.