Feb 10, 2024, 08:30 AM IST

22 की उम्र में IAS बन गई ये लड़की, जानिए कैसे क्रैक किया UPSC

Kavita Mishra

यूपीएससी की परीक्षा (UPSC Exam) पास कर आईएएस बनने का सपना हर एक अभ्यर्थी देखता है. बहुत कम ऐसे लोग होते हैं, जो अपने सपने को पूरा कर पाते हैं.

आज हम आपको एक ऐसी महिला आईएएस की कहानी बताएंगे, जिन्होंने 22 की उम्र में ही UPSC क्रैक कर लिया.

आज हम आपको आईएएस चंद्रज्योति की कहानी बताने जा रहे हैं, जो  22 साल में ही आईएएस बन गई थीं.

आईएएस चंद्रज्योति सिंह ने साल 2019 में अपने पहले ही प्रयास में ऑल इंडिया रैंक 28 के साथ परीक्षा पास की थी.

उन्होंने बिना किसी कोचिंग के इस रैंक को क्लियर किया था. माता पिता के अधिकारी होने की वजह से चंद्रज्योति ने स्कूली शिक्षा के दौरान अलग-अलग शहरों में पढ़ाई की.

उन्होंने सेंट स्टीफंस कॉलेज से हिस्ट्री में और राजनीति विज्ञान में दोहरी स्नातक की डिग्री हासिल की.

स्नातक की पढ़ाई पूरी करने के बाद चंद्रज्योति सिंह ने 1 साल का ब्रेक लिया और यूपीएससी परीक्षा की तैयारी शुरू कर दी.

उन्होंने करंट अफेयर्स और जीके की पढ़ाई पर फोकस किया, वह  पहले 6 से 8 घंटे पढ़ाई करती थीं. 

इसके साथ-साथ उन्होंने टेस्ट की भी जमकर प्रैक्टिस की.