Sep 26, 2023, 01:34 PM IST

इस लड़की ने IAS बनने के लिए इन चीज़ों से बनाई दूरी

Kavita Mishra

दुनिया की सबसे मुश्किल परीक्षाओं में से एक संघ लोक सेवा आयोग की सिविल सेवा परीक्षा पास करने के लिए कड़ी मेहनत के साथ-साथ त्‍याग भी जरूरी है.

आपकी पढ़ाई के दौरान कई ऐसे चीज़ें हैं, जो आपकी पढ़ाई में बाधा बनती है. ऐसे चीज़ों से कुछ पार पा जाते हैं तो कुछ लोग उसी में उलझ कर रह जाते हैं. 

हम आपको एक ऐसी आईएएस की कहानी बतानी जा रहे हैं. जिन्होंने UPSC क्रैक करने के लिए कई चीज़ें छोड़ दी थी.

हम यहां पर आईएएस नेहा ब्‍याडवाल की बात कर रहे हैं, जिन्होंने 3 सालों तक सोशल  मीडिया सहित कई चीज़ों से दूरी बना ली थी. 

260वीं रैंक पाकर आईएएस अधिकारी बनने वालीं नेहा ब्‍याडवाल मूलरूप से राजस्‍थान के जयपुर जिले की जमवारामगढ़ तहसील की रहने वाली हैं. 

तीन सालों तक नेहा ब्याडवाल सोशल मीडिया, दोस्त-रिश्तेदारों और पार्टी-फंक्शन से दूर रहीं. वह UPSC की तैयारी करती रही. 

नेहा ने बड़ी मेहनत से हासिल किया है ये मुकाम

नेहा का मानना है कि यह एग्जाम एक तरह से मैराथन है इसमें कई असफलताएं भी आती है लेकिन हमें उनसे घबराना नहीं चाहिए. 

नेहा ब्याडवाल ने अपनी यूपीएससी मार्कशीट के साथ सोशल मीडिया साइट इंस्टाग्राम पर वापसी की थी. वह अब सोशल मीडिया पर खूब एक्टिव नजर आती हैं. वह अक्सर फोटो वीडियो शेयर करती रहती हैं.