Mar 14, 2024, 07:59 PM IST

इस मुस्लिम देश में लड़कियों के हिजाब पहने पर है पाबंदी

Kavita Mishra

कई मुस्लिम देशों में महिलाएं हिजाब पहनती हैं. कुछ देश ऐसे भी हैं, अगर वहां लड़कियां हिजाब न पहने तो बवाल हो जाता है. 

ऐसे में अगर हम आपको बताएं कि दुनिया में एक ऐसा भी देश है, जहां के स्कूलों में महिलाएं हिजाब पहनकर नहीं जा सकती हैं. 

इतना ही नहीं बल्कि अगर वह हिजाब पहनकर चली गईं तो छात्राओं के माता-पिता पर जुर्माना लग जाता है. 

इस देश का नाम कजाखस्तान है. इस देश को कजाखिस्तान या कजाकिस्तान भी कहा जाता है.

इस पूरे देश में करीब 70 फ़ीसदी आबादी मुस्लिम है. हालांकि इस देश के राष्ट्रपति कासिम जोमार्त तोकायेव इस्लाम को लेकर प्रतिबद्धता दिखाते हैं.

वह मक्का मदीना जा चुके हैं और हर साल रमजान के दौरान अपने घर पर इफ्तारी का आयोजन करते हैं.

साल 2016 में शिक्षा मंत्रालय ने हिजाब से जुड़ी एक गाइडलाइन जारी बताया गया था कि स्कूलों में यूनिफॉर्म के अलावा किसी भी तरीके के धार्मिक पहचान वाले कपड़े पहनने को मंजूरी नहीं मिलेगी. 

इसी आदेश में स्कूलों में हिजाब पर प्रतिबंध का ऐलान किया गया था. 

 राष्ट्रपति तोकायेव ने कहा था कि हमें सबसे पहले इस बात को याद रखना चाहिए कि स्कूल एक शैक्षिक संस्थान है, जहां बच्चे शिक्षा लेने आते हैं.