Jul 2, 2024, 07:57 AM IST

कितना पैसा होने पर कहलाएंगे आप अमीर

Kuldeep Panwar

लोकसभा चुनावों के दौरान विपक्षी दलों ने सबसे ज्यादा मुद्दा देश में अमीरों और गरीबों के बीच के अंतर को लेकर बनाया था.

Rahul Gandhi ने देश के 200 टॉप अमीरों में से एक भी अनुसूचित जाति या अनुसूचित जनजाति से नहीं होने का मुद्दा उठाया था. 

World Inequality Lab ने भी भारत के वेल्थ डिस्ट्रीब्यूशन पर एक रिसर्च रिपोर्ट जारी की है, जिसका नाम Towards tax justice and wealth redistribution in india है.

रिपोर्ट में 2022 के आंकड़ों के आधार पर दावा है कि देश के अमीरों में 90% लोग अपर कास्ट से हैं, जबकि SC की हिस्सेदारी 2.6% है और ST वर्ग से इसमें कोई भी नहीं है.

नेशनल फैमिली हेल्थ सर्वे के मुताबिक, देश की 40% संपत्ति पर 1% अमीर काबिज हैं, जबकि 50% आबादी के पास महज 3% संपत्ति है.

सबसे ज्यादा संपत्ति वाले ग्रुप में महज 12.3 फीसदी अनुसूचित जाति से और 5.4% लोग अनुसूचित जनजाति यानी आदिवासी समुदाय से आते हैं.

इसके उलट सबसे कम संपत्ति वाली कैटेगरी में SC की हिस्सेदारी 25% है, जबकि ST वर्ग का हिस्सा 47% है यानी ये दोनों वर्ग गरीबों में आते हैं.

आपके दिमाग में यह सवाल उठ रहा होगा कि आखिर अमीर कहलाने के लिए कितना पैसा होना जरूरी है? चलिए हम आपको बताते हैं.

फैमिली हेल्थ सर्वे के मुताबिक, सालाना इनकम 21 लाख रुपये होने पर आप उन 10% लोगों में शामिल हो जाएंगे, जो देश में सबसे अमीर है.

यदि आप हर साल 82 लाख रुपये या इससे ज्यादा कमाई करते हैं तो आप देश के उन टॉप1% लोगों की सूची में आ जाएंगे, जो सबसे ज्यादा अमीर हैं.

खास बात ये है कि सबसे कम आमदनी वाले 50% लोगों का सारा पैसा आपस में जोड़ दें तो भी उनकी संपत्ति टॉप 1% अमीरों से कम ही रहेगी.