Oct 25, 2023, 11:46 PM IST

इन 7 भारतीय राज्यों में हैं सबसे ज्यादा मुस्लिम

Kuldeep Panwar

भारत मुस्लिम जनसंख्या के लिहाज से दुनिया में तीसरे नंबर का देश है, जहां 21 करोड़ से ज्यादा मुस्लिम रहते हैं. यहां 7 सबसे ज्यादा मुस्लिम वाले राज्यों का नाम हम आपको बताते हैं.

बिहार में साल 2011 की जनगणना के लिहाज से देश की तीसरी सबसे बड़ी आबादी रहती है. बिहार 17% मुस्लिम समुदाय के साथ देश में सातवां सबसे ज्यादा मुस्लिम आबादी वाला राज्य है.

साल 2011 की जनगणना के लिहाज से उत्तर प्रदेश देश में मुस्लिम आबादी के लिहाज से छठे नंबर का राज्य है. उत्तर प्रदेश में मुस्लिम धर्म को मानने वालों की जनसंख्या कुल आबादी का 19% है.

केरल को आधे से ज्यादा दुनिया मुस्लिम बहुमत वाला प्रदेश मानती है, लेकिन यह सही नहीं है. केरल में कुल आबादी में 27% लोग ही मुस्लिम संप्रदाय को मानने वाले हैं. यह देश में मुस्लिम आबादी में पांचवे नंबर पर है.

पश्चिम बंगाल मुस्लिम जनसंख्या के लिहाज से देश में चौथे नंबर पर है. हालांकि यहां भी कुल आबादी में 27% लोग ही मुस्लिम संप्रदाय से आते हैं.

पूर्वोत्तर भारत का दरवाजा कहलाने वाले असम में 34% लोग मुस्लिम धर्म के हैं. यह राज्य देश में मुस्लिम आबादी के लिहाज से कुल तीसरे नंबर पर आता है.

जम्मू-कश्मीर में मुस्लिम आबादी बहुतायात में है. यह राज्य मुस्लिम आबादी के लिहाज से देश में दूसरे नंबर पर है, जहां 68% लोग मुस्लिम धर्म में यकीन रखते हैं.

देश में मुस्लिम आबादी की हिस्सेदारी के लिहाज से सबसे पहले नंबर पर मौजूद राज्य का नाम आपको चौंका सकता है. यह राज्य लक्षद्वीप है, जहां 97% आबादी मुस्लिम धर्म को मानती है.

यदि बात देश में सबसे ज्यादा हिंदू आबादी वाले राज्य की करें तो यह तमगा हिमाचल प्रदेश के कंधों पर सजता है, जहां की 95.17% आबादी हिंदू धर्म को मानने वाली है.